Hindi Poems On Life

hindi poems on life

Hindi Poems On Life

Hindi Poems On Life. This poem on life shows us how we live life and how life wants us to live. Read this poem and compare it with your life.

सपनो के भवसागर में डुबकी लगवाती है,
तो, कभी उम्मीदों के वन में टहलाती है,
ऐसे खट्टे मीठे स्वाद से ही तो,
ज़िन्दगी मुस्कुराती है। (१)

किसीके प्यार में सातो महासागर पार करवाने की क्षमता देती है,
तो, किसीको खोने की निराशा से स्वयं को उभार ने की क्षमता भी देती है,
ऐसे खट्टे मीठे अनुभव से ही तो,
ज़िन्दगी मुस्कुराती है। (२)

कभी खुशियों के एहसास में नृत्य कराती है,
तो, कभी दुःख के एहसास में रुलाती भी है,
ऐसे खट्टे मीठे एहसास से ही तो,
ज़िन्दगी मुस्कुराती है।(३)

भुलाकर सबकुछ बस गुज़र ते हर पल को वह आनंद से बिताने को कहती है,
तो, कभी कभी उन्हीं पलों को समेटने के लिए विवश भी करती है,
ऐसे ही खट्टे मीठे पलो से ही तो,
ज़िन्दगी मुस्कुराती है। (४)

मिलना भी सिखाती है, बिछड़ना भी सिखाती है,
हर क्षण में वो जीवन का एक नया रूप दिखाती है,
ऐसे खट्टे मीठे अनुभव से ही तो,
ज़िन्दगी मुस्कुराती है।(५)

जब तक जिये वो रुलाती है,
और, मृत्युशैया पे मुस्कराने को कहती है,
कैसा अजीब चलन है ये ज़िन्दगी का,
जो, मृत्यु के पश्चात भी मुस्कुराती है।(६)

Life Poems You May Like To Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.