Life Is Beautiful Poem In Hindi
Life Is Beautiful Poem In Hindi by Rahul Desai. A very beautiful poem describing how beautiful Life is.
Title: ज़िन्दगी कितनी हसीन है.
खुद धुप में तड़पकर तुम,
जब अपनों के लिए छाँव बनाओगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (१)
हज़ारों की भीड़ में तुम,
जब खुद अपनी राह ढूंढ पाओगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (२)
अँधेरे से निराश ना होकर तुम,
जब खुद रौशनी बनकर चमकोगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (३)
मन में उमड़ रहे लालच को तुम,
जब संतोष का अनुभव करवाओगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (४)
पैसों की जगह तुम,
जब रिश्तों को भावनाओ से नापोगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (५)
सफलता के पंख लगाकर ऊपर उड़ते तुम,
जब ज़मीन से रिश्ता निभाओगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (६)
मोह भूलकर तुम,
जब प्यार को पहचान पाओगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (७)
सुबह की पहली किरण से भागते तुम,
जब शाम को २ पल खुद से गुफ़्तगू करोगे,
तब समझ आएगा ज़िन्दगी कितनी हसीन है (८)